साउथ इंडियन बैंक ने ‘डीलर फ़ाइनैंसिंग’ के लिए अशोक लेलैंड लिमिटेड के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। साउथ इंडियन बैंक ने अपने ‘डीलर फ़ाइनैंस’ प्रोग्राम के तहत अशोक लेलैंड लिमिटेड के डीलरों को फ़ाइनैंस मुहैया करवाने के लिए अशोक लेलैंड लिमिटेड के साथ एक एमओयू (Memorandum of Understanding) पर हस्ताक्षर किए। इस पार्टनरशिप के तहत, साउथ इंडियन बैंक अशोक लेलैंड लिमिटेड के डीलरों को बेहतरीन ‘डीलर फ़ाइनैंस’ विकल्प मुहैया करवाएगा। इस गठबंधन के साथ, साउथ इंडियन बैंक का उद्देश्य अशोक लेलैंड लिमिटेड के डीलर पार्टनर्स को व्हीकल इन्वेंट्री फ़ंडिंग को कारगर बनाने में मदद करना है। यह व्यवस्था वाहन निर्माता, उनके डीलरों और साउथ इंडियन बैंक के लिए पारस्परिक रूप से फ़ायदेमंद है।

 

सुश्री बीजी एस.एस., सीनियर जनरल मैनेजर और ग्रुप बिज़नेस हेड, साउथ इंडियन बैंक ने गठबंधन पर बोलते हुए कहा, “हम अशोक लेलैंड लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप से बेहद खुश हैं। अपने विभिन्न फ़ाइनैंशियल सॉल्यूशंस के ज़रिए, हमारा लक्ष्य डीलरों को सुविधाजनक और संपूर्ण फ़ाइनैंसिंग का विकल्प मुहैया करवाना है। हमारा मानना है कि यह पार्टनरशिप दोनों संगठनों की व्यावसायिक ज़रूरतों को पूरा करेगी और एक मज़बूत सकारात्मक असर पैदा करेगी।”

गोपाल महादेवन, निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी, अशोक लेलैंड लिमिटेड ने इस भागीदारी के बारे में कहा, “हम साउथ इंडियन बैंक के साथ पार्टनरशिप करके बहुत खुश हैं। यह गठबंधन हमारे डीलरों के नेटवर्क को उचित इन्वेंट्री फ़ाइनैंसिंग सॉल्यूशन मुहैया करवाएगा। अशोक लेलैंड और साउथ इंडियन बैंक दोनों ही मिलकर एक असाधारण और अनोखा ग्राहक अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस समझौता ज्ञापन पर साउथ इंडियन बैंक की वरिष्ठ महाप्रबंधक और समूह व्यापार प्रमुख – सुश्री बीजी एस.एस., साउथ इंडियन बैंक के ट्रांज़ैक्शन बैंकिंग समूह के प्रमुख – प्रवीण जॉय, साउथ इंडियन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख–चेन्नई – बाला नागा अंजनेयालु, साउथ इंडियन बैंक के कॉर्पोरेट बिज़नेस ग्रुप (चेन्नई) की ज़ोनल सेल्स हेड – सुश्री कार्तिका एस., अशोक लेलैंड के हेड-ट्रेज़री – सी. नीलकंठन, अशोक लेलैंड के सेल्स फ़ाइनैंस हेड – मधुसूदन डी.एस. और अशोक लेलैंड के हेड-स्ट्रेटेजी – साकेत कुमार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *