Site icon

सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने किया देश को गुमराह : प्रवीण लाठर

कांग्रेस ने की यंग इंडिया संगठन की आड़ में अवैध रूप से हासिल की जमीन -रेणुबाला गुप्ता

भाजपा युवा मोर्चा ने करनाल के घंटाघर चौंक पर फूंका सोनिया व राहुल का पुतला

करनाल, (विसु)। आज भगवान वाल्मीकि चौंक (घंटा घर चौंक) पर युवा मोर्चा के नेतृत्व में नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का पुतला फूंका गया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभम गुप्ता के नेतृत्व में (भाजयुमो) ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के पुतले को आग के हवाले करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी मुर्दाबाद’ और ‘चोर मचाए शोर’ जैसे नारे लगाए गए। इसके साथ पुतले पर नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े पोस्टर भी लगाए गए।

इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने इस केस की जानकारी देते हुए कहा कि सोनिया और राहुल पर लगे घोटाले के आरोप उनकी ही सरकार में दर्ज किए गए थे। अब जब ईडी निष्पक्ष जांच कर रही है, तो कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर जाकर अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी ने देश को गुमराह किया है, इसलिए भाजयुमो ने पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ पुतला दहन किया।
इस केस में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि सभी ने घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को एक नकली संस्था ‘यंग इंडियन लिमिटेड’ बनाकर उसकी संपत्तियां हड़प ली।
आरोप है कि एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड एजेएल जो नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करती थी, उसे अवैध रूप से कांग्रेस नेताओं ने अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी द्वारा की जा रही है और हाल ही में चार्जशीट दायर की गई है।
इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसमें कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पार्टी पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान अधिकारियों के ऋण माफ करने के लिए रिश्वत दी।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने यंग इंडिया संगठन की आड़ में अवैध रूप से जमीन भी हासिल की है। ईडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने के बाद कांग्रेसियों की बौखलाहट है। डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर केस शुरू हुआ। कांग्रेस पार्टी ने एजेएल को 90 करोड़ रुपए का लोन दिया। बाद में वाईआईएल ने इस कर्ज को मात्र 50 लाख रुपए में खरीद लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर, मेयर रेणु बाला गुप्ता,पूर्व उद्योग मंत्री शशि पाल मैहता, एडवोकेट राजबीर शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार, विकास कथूरिया, मनमीत बावा, श्याम बत्रा, मंडल अध्यक्ष गौरव खुराना,नवीन बत्रा, मोहित सचदेवा,अमर ठक्कर, संकल्प भंडारी, रजनी प्रौचा, रमेश गिल, शमशेर नैन, पवन वालिया एवं अजय कश्यप,
मनीष हरपाल ज़िला उपाध्यक्ष , रवि शर्मा मण्डल अध्यक्ष , मानव प्रोचा उपाध्यक्ष ,लक्ष शर्मा , विशाल शर्मा , सागर पपरेज़ा ,शुभम् गुप्ता ज़िला अध्यक्ष युवा मोर्चा,जय पांचाल , पारस सिदाना ,सहित सैकड़ों युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version