दिल वाले दुल्हनियां ले जाऐगें की सिमरम हो, बाजीगर की प्रीया हो, गुप्त की ईशा हो या कुछ कुछ होता है की अंजली….हम राहुल को प्यार में पड़ने के लिए दोष नहीं दे सकते।काजोल की भूमिकाएं अपने आप में Independent होती थीं। काजोल के किरदार ऐसे होते थे, जिनमें महिलाओं के Ambitions को दिखाया जाता था।