The News15

उपमंडल स्तर पर भी लगाए जा रहे समाधान शिविर, आम जनता अपने घर के नजदीक करवाएं अपनी समस्या का समाधान : उपायुक्त

Spread the love

उपमंडल स्तर पर अगर कोई दिक्कत आती है तो जिला मुख्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में लेकर आएं अपनी समस्याएं : उपायुक्त

समाधान शिविरों का आयोजन प्रत्येक कार्यदिवस में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक लगातार जारी : उपायुक्त

करनाल, (विसु)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निवारण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन लगातार जारी है। समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक जिला मुख्यालय पर सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में, नगर निगम कार्यालय तथा संबंधित एसडीएम के कार्यालयों में आयोजित किए जा रहे हैं।

उपायुक्त उत्तम सिंह का कहना है कि समाधान शिविर के माध्यम से आम जनता की परिवार पहचान पत्र से जुड़ी, जाति, रिहायशी व आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा, दिव्यांग पेंशन सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित अन्य समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय तथा संबंधित एसडीएम के कार्यालय में किया जा रहा है। इसके अलावा प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी समस्याओं का नगर निगम तथा नगर पालिकाओं के कार्यालयों में मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने-अपने उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम के कार्यालय में लगाए जा रहे समाधान शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान करवाएं। इससे उनके समय और धन की बचत होगी। फिर भी अगर किसी व्यक्ति का वहां पर समाधान नहीं होता तो उसके उपरांत जिला मुख्यालय पर लगाए जा रहे समाधान शिविर में आ सकते हैं। इसी प्रकार से प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित नगर निगम तथा नगर पालिका कार्यालय में अपनी समस्या का समाधान करवाएं।

इन स्थानों पर लगाए जा रहे हैं समाधान शिविर

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि करनाल उपमंडल व जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में किया जा रहा है। इसी प्रकार से असंध उपमंडल का समाधान शिविर एसडीएम असंध कार्यालय, इंद्री उपमंडल का समाधान शिविर एसडीएम इंद्री कार्यालय, नीलोखेड़ी उपमंडल का समाधान शिविर एसडीएम नीलोखेड़ी कार्यालय तथा घरौंडा उपमंडल का समाधान शिविर घरौंडा एसडीएम कार्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं। ये समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि समाधान शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।