कानपुर। सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) कानपुर इकाई की कार्यकारिणी बैठक में पार्टी के दिग्गजों ने भी शिरकत की। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा. संदीप पांडे जी, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना जी, के समक्ष कानपुर में पार्टी गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं भावी योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया । इसके साथ ही ज़िला समिति का विस्तार, विधानसभा अध्यक्षों का चुनाव भी किया गया । आज की मीटिंग में कुछ नये सदस्यों द्वारा पार्टी सदस्यता भी ली गई ।
बैठक में ज़िला कार्यकारिणी ने तय किया है कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर पर वोटिंग, आवारा पशुओं के लिए समुचित गौशालाओं की व्यवस्था, भ्रष्टाचार पर अंकुश, सांप्रदायिक सद्भाव, एवं सभी को रोजगार आदि मुद्दों पर जनता को लामबंद किया जाएगा । 15 अप्रैल को राज्य सम्मेलन में मुलाक़ात के वादे के साथ बैठक का समापन हुआ।
Leave a Reply