The News15

तो क्या भागने की योजना बना रहा था साहिल, टिकट न मिलने के कारण बदला प्लॉन ?

Spread the love

निक्की यादव और उसकी हत्या करने वाला साहिल गहलोत दोनों भागने की योजना बना रहे थे। दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी गये थे लेकिन उन्हें गोवा का टिकट नहीं मिला। टिकट न मिलने के कारण उन्होंने अपना प्लान बदल दिया।
नई दिल्ली। निक्की यादव और उसकी हत्या करने वाला साहिल गहलोत दोनों भागने की योजना बना रहे थे। दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी गये थे लेकिन उन्हें गोवा का टिकट नहीं मिला। इसके बाद प्लान बदल दिया। दरअसल हरियाणा की रहने वाली निक्की यादव की उसके बॉटफ्रेंड ने गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लिव इन पार्टनर साहिल गहलोत ने निक्की की डेड बॉडी ढाबे पर एक फ्रिज में छुपा दी।

9 की रात को निक्की के घर गया साहिल

जानकारी के अनुसार 9 फरवरी की रात को साहिल गहलोत अपनी लिव इन पार्टनर निक्की यादव से मिलने उत्तम नगर स्थित उसके किराए के घर पर गया था। निक्की उसी घर में अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी। साहिल वहं पर दो से तीन घंटे रुका और बाद में दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहंचे।

टिकट न मिलने की वजह से बदल दिया था प्लॉन

हालांकि वहां पर गोवा का टिकट न मिलने के कारण प्लान बदल दिया। उन्होंंने हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान कर दिया और आईएबीटी कश्मीरी गेट पहुंच गये। जब ये आईएसबीटी पहुंचे। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। लड़ार्स के बीच साहिल गहलोत के पास उके घर वालों से बैक टू बैक कॉल आते रहे।

संभवत: 10 फरवरी को साहिल ने किया मर्डर

एक सूत्र ने बताया कि यही वजह थी कि वह इस दहलीज पहुंच गया और उसने कार के अंदर अपने मोबाइल फोन डेटा केबल से संभवत: 10 फरवरी को सुबह करीब 8 बजे निक्की का गला घोट दिया। हत्या कश्मीरी गेट क्षेत्र के पास की गई थी और बी. फार्मा कर चुका साहिल गहलोत शव के पास मित्राऊं गांव के पास अपने ढाबे पर लगभग 45 किमी की दूरी तक ले गया।

शव को ठिकाने लगाने के बाद शादी के लिए गया

ढाबे पर साहिल ने निक्की की डेड बॉडी रेफ्रिजरेटर में छिपा दिया। इसके बाद वह 10 फरवरी को अपनी शादी के लिए आगे बढ़ा। आरोपी द्वारा किेय गेय खुलासे को पुलिस द्वारा सत्यापित किया जाना बाकी है और वर्तमान में जांच दल अपराध क्रम का पता लगाने के लिए पूरे मार्ग के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहा है।