निवेशकों का पैसा सहारा इंडिया के नहीं लौटाए जाने पर सेबी के लीगल हेड पटना हाई कोर्ट में तलब, सुब्रत राय ने भुगतान में फंसा रखे हैं कई पेंच, सहारा सेबी पर तो सेबी सहारा पर लगा रहा पैसा न देने का आरोप
चरण सिंह राजपूत
दरअसल सहारा के खिलाफ भुगतान को लेकर कानूनी कार्रवाई से लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन हो रहे हैं। पटना, भोपाल, उदयपुर, नई दिल्ली, कोलकाता समेत देश के कितने शहरों और गांवों में सहारा के खिलाफ धरने-प्रदर्शन चल रहे हैं। इन सबके बावजूद निवेशकों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। भुगतान को लेकर राजस्थान के उदयपुर में राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के बैनर तलेा १० मार्च को बिहार की राजधानी पटना में संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले १२ अप्रैल को आंदोलन हो रहा है। नई दिल्ली जंतर मंतर पर संसद सत्याग्रह चल रहा है।