निवेशकों का पैसा सहारा इंडिया के नहीं लौटाए जाने पर सेबी के लीगल हेड पटना हाई कोर्ट में तलब, सुब्रत राय ने भुगतान में फंसा रखे हैं कई पेंच, सहारा सेबी पर तो सेबी सहारा पर लगा रहा पैसा न देने का आरोप
चरण सिंह राजपूत नई दिल्ली/पटना। तो क्या सहारा निवेशकों को भुगतान मामले में राहत मिलने वाली है। दरअसल भुगतान मामले में पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। सहारा इंडिया के विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये गए पैसे का भुगतान को लेकर दायर की गई दो सौ से ज्यादा हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने सेबी के लीगल हेड को 28 मार्च को कोर्ट में तलब किया है। हालांकि सेबी और सेबी के चल रहे विवाद चलते अभी भी इसमें कई पेंच हैं। दरअसल सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय ने भुगतान मामले में इतने पेंच फंसा रखे हैं कि क़ानूनी कार्रवाई और आंदोलन भी कुछ नहीं कर पर रहे हैं। दरअसल सहारा और सेबी के अपने-अपने तर्क हैं। सेबी सहारा पर निवेशकों के नामों में गड़बड़ी का आरोप लगाता रहा है तो सहारा सेबी पर उसके द्वारा दिए गये पैसे को निवेशकों को न देकर अपने पास रखने की बात करता रहा है। सहारा ने तो सेबी के खिलाफ कई प्रदर्शन भी किये हैं। वैसे भी सहारा प्रबंधन निवेशकों का पाई पाई चुकाने की बात भी कर चुका है। सेबी का पक्ष तो 28 मार्च को ही सुनने को मिलेगा। दरअसल सहारा भुगतान को लेकर पटना हाईकोर्ट ने सहारा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के अधिवक्ता से पूछा कि सहारा में जिन निवेशकों ने अपना पैसा जमा किया है उनका पैसा उन्हें क्यों नही लौटाया जा रहा है ? इस पर सहारा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि उसका 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा सेबी के पास जमा है। उन्होंने कोर्ट से कहा कि अगर सेबी उस पैसा को लौटा देती है और कोर्ट का आदेश होगा तो सहारा ग्रुप ऑफ कम्पनीज निवेशकों के उचित पैसा का भुगतान कर देगा। कोर्ट ने सेबी के अधिवक्ता को निर्देश दिया कि वह सेबी के लीगल हेड को अदालती आदेश की जानकारी दे दें ताकि 28 मार्च को वे अदालत में उपस्थित होकर अपना पक्ष दे सकें। कोर्ट ने इनसे यह जानना चाहा था कि जिन लोगों ने सहारा इंडिया के विभिन्न स्कीमों में अपना पैसा जमा किया है उसे उन्हें लौटाने की दिशा में क्या करवाई की जा रही है।
दरअसल सहारा के खिलाफ भुगतान को लेकर कानूनी कार्रवाई से लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन हो रहे हैं। पटना, भोपाल, उदयपुर, नई दिल्ली, कोलकाता समेत देश के कितने शहरों और गांवों में सहारा के खिलाफ धरने-प्रदर्शन चल रहे हैं। इन सबके बावजूद निवेशकों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। भुगतान को लेकर राजस्थान के उदयपुर में राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के बैनर तलेा १० मार्च को बिहार की राजधानी पटना में संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले १२ अप्रैल को आंदोलन हो रहा है। नई दिल्ली जंतर मंतर पर संसद सत्याग्रह चल रहा है।