Site icon

नाबालिग लड़कियों की तस्करी नाकाम

-सत्याग्रह एक्सप्रेस से 4 बच्चियां को लिया संरक्षण में
-तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिले के रक्सौल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को गुप्त सूचना पर की गई संयुक्त कार्रवाई में मानव तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम कर हो गई है। रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस से चार नाबालिग नेपाली लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। इन लड़कियों को अच्छी नौकरी का झांसा देकर गोरखपुर लाया जा रहा था।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसएसबी, रेलवे चाइल्डलाइन, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने सत्याग्रह एक्सप्रेस के सभी बोगियों की जांच की। इस दौरान कोच एस-07 से चार लड़कियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि नेपाल के पर्सा निवासी आरोपी ने उन्हें काम और पैसे का लालच दिया था।पीड़ित लड़कियों की उम्र 13 से 17 वर्ष के बीच है और ये नेपाल की रहने वाली हैं। आरोपी ने हर लड़की के लिए अलग टिकट बनवाया था, ताकि संदेह न हो। लड़कियों का पूरा खर्च खुद उठाने की बात कहकर वह उन्हें बहला-फुसलाकर साथ ले जा रहा था।
प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के विजय कुमार शर्मा ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लड़कियों को सीडब्ल्यूसी मोतिहारी के निर्देश पर बालिका गृह मोतिहारी में शिफ्ट किया गया है। पुलिस तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसएसबी, आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे चाइल्डलाइन और सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके समन्वित प्रयास से एक बड़ी मानव तस्करी की कोशिश विफल हुई और चार नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित बचाया गया।

Exit mobile version