“Smart Classroom”, देंगी दिल्ली के सरकारी स्कूलों और स्टूडेंट्स को ‘नई उड़ान’? 

Smart Classroom

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया 12,430 नए स्‍मार्ट क्‍लास रूम का उद्घाटन 

किया। इस कार्यक्रम के दौरान मनीष सिशोदिया और अन्‍य दिल्‍ली सरकार के मंत्री व नेता मौजूद रहे

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फोटो शेयर करते हुए कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का सपना दिल्ली में सच हो रहा है। अब यहां अफ़सर और मज़दूर के बच्चे एक ही डेस्क पर एक साथ बैठ कर पढ़ते हैं।
आप सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्‍कूलों को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्‍ली की शिक्षा को नई दिशा देने के लिए यहां पर 12,430 स्‍मार्ट क्‍लासरूम (Delhi New Smart Classrooms) की शुरूआत की गई है। इन क्‍लास रूम में कई आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। यह सुविधा दिल्‍ली के 246 सरकारी स्‍कूलों (Delhi Government Schools) में शुरू किया जाएगा। हालाकि भविष्‍य की दिल्‍ली सरकार की योजना है कि इन क्‍लास रूमों को आगे 20 हजार से अधिक किया जाएगा। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को 12,430 नए स्‍मार्ट क्‍लास रूम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने कहा कि इन क्‍लासरूमों से शिक्षा को एक नई दिशा मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश की राजधानी में शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य को ज्‍यादा महत्‍व दिया है।
क्‍या है स्‍मार्ट क्‍लासरूम : दिल्‍ली सरकार की शिक्षा को अच्‍छा करने के लिए यह एक अच्‍छा पहल माना जा रहा है। इससे सरकारी स्‍कूलों की शिक्षा को और महत्‍व मिलेगा। यह एक ऐसा क्‍लास होगा, जिसमें आधुनिक सुविधाओं दी जाएंगी। इसमें डिजिटल बोर्ड, बड़े टेबल, ऑनलाइन क्‍लासेस और इनडोर गेम जैसी चीजें शामिल हैं। इन क्लासेस के तैयार होने से एरिया बढ़ जाएगा और सुविधाओं के बढ़ने से इस सेशन से ज्यादा छात्रों को स्कूल में दाखिला मिल पाएगा। स्मार्टक्लासरूम के अलावा यहां नई तरह की मेजें, लेटेस्ट लैब्स, बड़ी लाइब्रेरी आदि की भी सुविधाएं दी जाएगी।
स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा और खासियत : दिल्ली सरकार के इन स्मार्ट क्लासरूमों में प्रोजेक्टर और डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधांए दी जाएंगी। साथ ही ऑनलाइन क्‍लास की भी सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा इन क्‍लासरूमों में सभी अत्‍याधुनिक चीजें उपलब्‍ध कराई जाएंगी। साथ ही नई स्कूल इमारतों में डिजाइनर डेस्क, अत्याधुनिक लेबोरेटरी, मॉडर्न सुविधाओं वाले स्टाफ रूम दिया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रमों के लिए बड़े हॉल बनाए जाएंगे। इसके अलावा कई और सुविधाएं दी जाती है।
क्‍या है केजरीवाल सरकार का प्‍लान : दिल्ली की केजरीवाल सरकार की भविष्‍य में ऐसे ही कई ओर स्‍मार्ट क्‍लासरूम बनाने की है। इससे शिक्षा को और अधिक बढ़ावा मिलेगा और राज्‍य की शिक्षा व्‍यवस्‍था सुधरेगी। दिल्‍ली सरकार का दावा है कि उनकी सरकार ने शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य को अधिक बढ़ावा दिया है और आगे भी देगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *