Site icon

पुलिस बन घूमते छह युवक गिरफ्तार

 नकली वर्दी और नकली बंदूक बरामद

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिले के लखौरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को छह युवकों को फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर घूमने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार युवक खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान बताकर लखौरा थाना क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस ने इनके पास से नकली वर्दी, प्लास्टिक और लकड़ी की बंदूकें, पुलिस की टोपी, ‘सिंघम’ नाम की नेमप्लेट, निकोन कैमरा और एक वैन बरामद की है।
लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सरसौला-झिटकहिया रोड स्थित सरसौला स्कूल के पास कुछ युवक पुलिस की वर्दी में संदिग्ध गतिविधि करते नजर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छह युवकों को हिरासत में ले लिया।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। इसके लिए पुलिस जैसी वर्दी और हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
अमरनाथ कुमार, अंदल कुमार, अमल कुमार, सुमन कुमार, अफरोज गोहग्गद और संजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामद सामान को जब्त कर लिया है और यूट्यूब चैनल से जुड़े तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनना और खुद को कानून-व्यवस्था से जुड़ा दिखाना एक संज्ञेय अपराध है। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version