पूसा में अगलगी से छह घर जलकर खाक

समस्तीपुर पूसा। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुर महम्मदा गांव के वार्ड 3 में मंगलवार को आग लग गई । जिससे करीब करीब छह घर जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिसमें कई गृह स्वामीयों का घर जलकर राख हो गया है।

स्थानीय लोगों ने कहां की गृह स्वामी घर पर नहीं थे वह कहीं गेहूं की कटाई करने गए हुए थे। इसकी सूचना लोगों ने घर के मालिक को दिया । लोगों ने गृह स्वामी की पहचान इसी वार्ड के चुन्नी सहनी एवं ठागो सहनी सहित अन्य कहा। लोगों ने बताया कि चुुन्नी व ठागो का करीब आठ बकरियां व कपड़ा, खाने की अनाज सहित तीन से चार लाख का सामान जलकर राख हो गया है।

वहीं अन्य परिवार को नुक्सान पहुंचा है। अगलगी के दौरान घर में रखे सिलेंडर फटने की बात को भी कहा। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने स्थानीय दमकल गाड़ी को दिया जो मौके पर पहुंची वहीं जिला व ताजपुर से भी अग्निशमन गाड़ियों को आग लगी स्थल पर बुलाया गया। मौके पर दमकल गाड़ी कमी मो दिलजान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *