The News15

सीतामढ़ी : पिता के सामने दो सगी बहनों से अश्लील हरकत, सरकारी कर्मी गिरफ्तार

Spread the love

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में दो सगी बहनों के साथ अश्लील हरकत करने के मामले एक सरकारी सेवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके तीन साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। इन चारों ने तो हद ही पार कर दी। दरअसल, दोनों सगी बहनें पिता के साथ थीं, फिर भी इन चारों ने छेड़खानी की हिमाकत कर डाली। इधर, पुलिस ने आर्म्स और कारतूस के साथ चार बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है।
सुरसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 के रहने वाले एक शख्स ने अपनी दो बेटियों के साथ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें सुरसंड थाना क्षेत्र के सहनियापट्टी के रामविनोद राय के बेटे रामनिवास कुमार और सुकन राय के पुत्र इंद्रजीत कुमार उर्फ बाला समेत दो अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सरकारी कर्मी यानी किसान सलाहकार इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि 24 अक्तूबर की शाम 8:30 बजे वे अपनी दो पुत्रियों के साथ अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए टेंपो की प्रतीक्षा में रोड पर मोड़ के पास खड़े थे। इसी बीच, दोनों आरोपी अपने अन्य दो साथी के साथ पहुंचे और उनकी दोनों पुत्रियों के साथ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार करने लगे। विरोध पर उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। कुछ देर बाद वे अपने दोनों पुत्रियों के साथ टेंपो से रिश्तेदार के गांव के लिए रवाना हो गए। कुछ दूर जाने के बाद कंसारा गांव जानेवाली सड़क में इन चारों ने टेंपो को रोककर तीनों बाप-बेटी को खींचकर उतार लिया और दोनों बहनों के वस्त्र भी फाड़ दिए। इतना ही नहीं इन चारों ने लड़कियों के पिता को चाकू मारकर जख्मी कर दिया।