सीतामढ़ी : सरकारी स्कूल में पर्चा चस्पा कर शिक्षकों से मांगी दो-दो लाख की रंगदारी, फैली दहशत

 सीतामढ़ी। जिले के बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के सहियारा थाना क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरनहिया में विद्यालय भवन के मुख्य द्वार के पीलर पर कम्प्यूटराईज्ड टाइप किया रंगदारी की मांग का पर्चा साट कर सनसनी फैला दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के शिक्षक व अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी सोमवार की सुबह 9 बजे विद्यालय में पहुंचे तभी विद्यालय भवन के मुख्य द्वार के चार पीलरों पर एक कम्प्यूटराईज्ड पर्चा छपा था। जिस पर किसी टीम नवाब गरीबों के मसीहा नामक आपराधिक संगठन के द्वारा 2 सितंबर को 2 बजे तक 2 लाख
विद्यालय में पदस्थापित प्रत्येक कर्मियों को एन एच 22 साइकिल दूकान के दाहिने तरफ 20 फीट आगे आने को कहा। वहीं प्रति कर्मियों को अपना नाम 2 लाख के बंडल के साथ लिखकर देने की भी चेतावनी पर्चे में अंकित किया था। नहीं देने वाले कर्मियों व स्वजनों को बुरा परिणाम भुगतने की चेतावनी भी अंकित किया गया था। जिसके बाद विद्यालय के सभी कर्मी दहशत में आ गये। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिलने के बाद विद्यालय में भीड़ भी जुटने लगी। पर्चा को स्थानीय ग्रामीण भी दहशतजदा हो गये। हालांकि तब तक विद्यालय में नामांकित छात्र – छात्राएं भी पहुंचने लगे। लेकिन दहशतजदा विद्यालय के कर्मी उपस्थित विद्यार्थियों को पढ़ाने में तल्लीन हो गए । वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शर्मा मामले की सूचना सहियारा थाना को दिया। जिसकी सूचना पाते ही सहियारा थाना ए एस आई विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय में पहुंचकर सटे पर्चे को उतारकर व परिसर में फेंके गए अन्य आठ पर्चे की जब्त कर लिया। हालांकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्थानीय थाना व अन्य उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर मामले से अवगत भी कराया है।
सीतामढ़ी एसपी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। इसमें कोई अज्ञात असामाजिक तत्व साजिश के तहत दहशत फैलाना चाह रहा है। हालांकि मामले की जांच किया जा रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *