The News15

मधुबनी को रोमांचक मुकाबले में हराकर सीतामढ़ी सीनियर जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का बना चैंपियन।

Spread the love

मोतिहारी। सीनियर कबड्डी जोनल प्रतियोगिता मंगलवार को स्थानीय खेल भवन में संपन्न हो गया। प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो.डॉ.कर्मात्मा पाण्डेय, मुख्य संरक्षक मुन्ना गिरी,जिला कबड्डी संघ के सचिव भानू प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण, प. चंपारण, मधुबनी और सीतामढ़ी की टीमें भाग ली। नॉक आऊट मुकाबले में मधुबनी ने पूर्वी चंपारण को वहीं सीतामढ़ी ने प.चंपारण को हराकर फाइनल में पहुंचे। फाइनल मैच में मधुबनी और सीतामढ़ी में कांटे का टक्कर हुआ जिसमें सीतामढ़ी ने मधुबनी को ग्यारह अंकों से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।

वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पूर्वी चंपारण ने प.चंपारण को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। रेफरी हिमांशु शेखर, विकाश कुमार, अमन विक्की कुमार व स्कोरर विशाल कुमार थे। मौके पर अध्यक्ष अमित कुमार, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, अशोक कुमार राम, रमेश पंडित,अमित कश्यप, रवि कुमार सिंह, रवि राज, मधुरेंद्र सिंह, अरुण सर, हरेंद्र कुमार, अरुण गुप्ता,विपुल, रश्मि रंजन, पुष्पांजलि, विशाल कुमार, टिंकू, संजय वर्मा, विकाश कुमार, जयंत कुमार, सर्वेश कुमार,कोमल इत्यादि मौजूद रहे।