
द न्यूज 15
लखनऊ। संभल हिंसा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के लिए आफत बनने जा रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश स्थित संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और लोकसभा क्षेत्र से सांसद जियाउर्रहमान बर्क से मंगलवार को पूछताछ हुई। बर्क से साल 2024 के नवंबर में हुई हिंसा के सिलसिले में पूछताछ की गई। लगभग सवा दो घण्टे से अधिक पूछताछ चली। 12 बजकर 10 मिनट पर आधिकारिक रूप से पूछताछ शुरू हुई थी और लगभग दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर खत्म हुई।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क थाने से सीधे का कब्रिस्तान पहुंचे, यहां उन्होंने अपने दादा और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की कब्र पर फ़ातेहा पढ़ा। उधर सूत्रों ने बताया है कि सपा सांसद से क्या सवाल किए गए हैं?
सांसद से ये सवाल किये गए ?
SIT: 19 नवंबर को जब पहले दिन सर्वे हुआ था, तब आप भीड़ के साथ पहुंचे थे ? किसने आपको बुलाया था और ये भीड़ आपके इकट्ठा की थी ?
जियाउर्रहमान: मुझे सबसे पहले तो टीवी चैनल से पता चला था कि जामा मस्जिद का सर्वे हो रहा है। ऐसे में मैं अपने PA के साथ वहाँ पहुँचा था। भीड़ पहले से ही इकट्ठा थी और मैंने तो उन्हें समझाया था की अदालत की कार्यवाही है होने दीजिए। SIT: उस वक्त जो पुलिस अफ़सर और आम लोग मौजूद थे। उन्होंने पुलिस के सामने बयान दिया है की पहले सर्वे के दिन आपने भीड़ को अपने भाषण से भड़काया था ?
जियाउर्रहमान: मैंने कोई भाषण नहीं दिया था, सिर्फ़ मीडिया से बातचीत की थी.
SIT : 23 नवंबर की रात 10 बजे कर 1 मिनट पर आपने जफर अली से क्या बातचीत की ?
जियाउर्रहमान: मुझे याद नहीं है!
SIT : आपने ढाई घंटे बाद फिर जफर अली से व्हाट्सएप कॉल पर 12 बज़ कर 32 मिनट पर बातचीत की थी ? लंबी बातचीत थी वो तो याद होगा ? व्हाट्सएप कॉल के स्क्रीनशॉट दिखाते हुए जिया उर रहमान को.
PRD को योगी सरकार का तोहफा, ड्यूटी भत्ता बढ़ाया
जियाउर्रहमान : हाँ जफर अली ने बताया था की सुबह सुबह सर्वे करने टीम आयेगी, ऐसे में मैंने कहा था कि मैं बाहर हूँ, शांति से सारा सर्वे करवा देना।
SIT : फिर रात 10 बज कर 1 मिनट पर क्या बातचीत हुई थी ?
जियाउर्रहमान: उस वक्त जफर अली ने पूछा था की मैं कहा हूँ तो मैंने बताया था की बाहर हूँ और कहा था थोड़ी देर में कॉल करूँगा!!
SIT : लेकिन जफर अली ने पुलिस को दिए बयान में कहा है की आपने उससे कहा था की भीड़ इकट्ठा करो और किसी क़ीमत पर सर्वे ना होने पाए ?
जियाउर्रहमान: मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा…और कोई भीड़ मैंने नहीं इकट्ठा की थी
SIT : तो भीड़ किसने इकट्ठा की थी ??
जियाउर्रहमान: मुझे नहीं पता. मैं उस दिन प्रदेश के बाहर था.
SIT: आप 24 नवंबर को कहा थे ?
जियाउर्रहमान: जियाउर्रहमान: मैं आउट ऑफ़ स्टेट था.
SIT: कहाँ आउट ऑफ़ स्टेट
जियाउर्रहमान: बेंगलुरु में था, एक कार्यक्रम में गया था.
SIT: लेकिन पुलिस की गिरफ्त में कई अभियुक्तों ने बयान दिया है की आप संभल में ही थे और उनके साथ फ़ोन पर बातचीत कर रहे थे
जियाउर्रहमान: नहीं मैं बेंगलुरु में ही था और मैं सांसद हूँ जिसका भी कॉल अता है मैं उठता हूँ।
SIT: जफर अली के अलावा भी गिरफ़्त में मौजूद कई अभियुक्तों ने बयान दिया है की आपने भीड़ इकट्ठा करने और सर्वे रोकने के लिए दबाव बनाया था ?
जियाउर्रहमान: नहीं ऐसा कुछ नहीं है, मैंने तो उल्टा शांति की अपील की थी मैंने सोशल मीडिया पर भी शांति की ही अपील की थी।
SIT: अगर आप शांति की अपील कर रहे थे तो अपने जफर अली को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगो को भड़काने के लिए क्यों कहा ?
जियाउर्रहमान: मैंने जफर अली से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए नहीं कहा था। उसने आपने आप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
SIT: लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले तो जफर अली ने आप से ही बातचीत की थी और अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो साझा की थी आपको
जियाउर्रहमान: मैने जफर अली से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए नहीं कहा था और वीडियो उन्होंने ख़ुद से ही मुझे भेजी थी जो मीडिया ने रिकॉर्ड की थी, ना मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बोला था और ना ही वीडियो माँगी थी।
SIT: 24 नवंबर को सुबह 7 हुए से 10 बजे के बीच आपने किससे बातचीत की थी ??
जियाउर्रहमान: मुझे याद नहीं है।
SIT: जफर अली से बात हुई थी ??
जियाउर्रहमान: आप ये सवाल पूछ चुके है और मैं जवाब दे चुका हूँ .
SIT: सुहेल इक़बाल ने 24 नवंबर को दंगे के दौड़ना भीड़ से कहा था जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ हैं, हम लोग तुम्हारे साथ हैं, कुछ नहीं होने देंगे, अपने मंसूबे पूरे करो
जियाउर्रहमान: मैंने सुहेल से कुछ नही कहा था!!
SIT: आपकी सुहेल इक़बाल से 23 नवंबर और 24 नवंबर को बातचीत हुई थी ?
जियाउर्रहमान: मुझे ठीक से याद नहीं है।
SIT: जफर अली को आप कैसे जानते है ??
जियाउर्रहमान: जफर अली शाही जामा मस्जिद के सदर हैं, क्यूंकि परिवार समाज से जुड़ा हुआ है इसलिए जफर अली परिवार के बड़ों के पास आते रहते है…
SIT: आपकी कैसी जान पहचान है ?
जियाउर्रहमान: जामा मस्जिद कमेटी के सदर है वकील है बस यही जान पहचान है.
SIT: सुहेल इकबाल के साथ कैसी जान पहचान है ?
जियाउर्रहमान: माननीय विधायक के बेटे है.
बता दें संभल में हिंसा मामले में शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके मामले में दाखिल केस डायरी के संदर्भ में दावा किया गया है कि संभल सांसद ने जफर अली से सर्वे को लेकर उनसे वार्ता की थी।