ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर 18 स्थित शिव मंदिर में सिंधी वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना वार्षिकोत्सव व भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया। सिंधी वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा चित्रा सहजवानी ने बताया कि सिंधी में चैत्र के महीने को चेत कहा जाता है। जब चेती (चैत्र) माह के दौरान जब अमावस्या के बाद पहली बार चंद्रमा दिखाई देता है तो इसे चेटी चंड कहा जाता है।
सिंधी मान्यताओं के अनुसार इसी तिथि पर सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का जन्म भी हुआ था। इस दिन को सिंधी लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। उन्होंने बताया कि हमने इस अवसर पर सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की थी जिसमें लगभग 600 लोगों को सिन्धी कढ़ी चावल और बूंदी का प्रसाद खिलाया गया।
इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी प्रेम प्रकाश, सीनियर एन. के. मनसुखानी, घनश्याम, हरीश, कपिल आदि तथा महिलाओ में माधुरी, रीटा, प्राची, जूही, नम्रता, लक्ष्मी तथा कई लोगो ने झूलेलाल साई के आरती पल्लव और भजन गाए तथा भंडारा वितरण में भी सहयोग दिया।