कियारा के हाथो में लग गई सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी,तस्वीरें वायरल

बॉलिवुड के गलियारों में इन दिनों सिर्फ फेमस स्टार कियारा और सिद्धार्थ के ही चर्चे हो रहे है। आपको बता दे ये दोनो कपल कल यानी 7 फरवारी को सात फेरे लेने वाले है। आपकों बता दे सिड-कियारा अपने-अपने परिवार के साथ जैसलरमेर पहुंच चुके हैं। जहां के फेमस सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा और सिद्धार्थ की शादी होगी। जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस के आसपास कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई है. वहां से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है और लोगों को मौके से दूर रहने को कहा जा रहा है।

कल से ही दोनो की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। आज कियारा को सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी भी लग चुकी है और कल ये दोनों कपल शादी के बंधंन में भी बंध जायेंगे। इस बीच कियारा-सिड एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों कपल जमकर गाने पर थिरकते नजर आ रहे है। लेकिनआपको बता दे ये इनकी नही बल्कि इनके दोस्त की शादी की वीडियो थी। इन दोनों के शादी में बी टाउन के कई सैलेब्रीटिस पहुंचे है।

कियारा और सिद्धार्थ ने कथित तौर पर अपनी शादी को एक कार्निवल में बदल दिया है. मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए कस्टमाइज्ड आकर्षक चूड़ी स्टॉल, लेहरिया दुपट्टा/साड़ी स्टॉल, लकड़ी के हस्तशिल्प और अन्य सहित कई स्टालों का आयोजन किया जाएगा. लोकनृत्य और गायक भी अतिथियों का मनोरंजन करते रहेंगे। सिद्धार्थ-कियारा की शादी में मेहमानों के खाने का खास ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए काफी स्पेशल मेन्यू तैयार किया गया है। शादी में खाने का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

शादी के मेन्यू में राजस्थान का स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन दाल बाटी चूरमा को शामिल किया गया है। इसके अलावा बहुत से स्थानीय व्यंजनों को भी मेन्यू में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आठ प्रकार का चूरमा, पांच प्रकार की बाटी मेहमानों को परोसी जाएगी। वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों 12 फरवरी को ग्रेंड रिशेपसेन पार्टी भी देंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *