अनुप जोशी
रानीगंज । बीते कुछ समय से पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है इसी के मद्देनजर आज रानीगंज श्री श्याम बाल मण्डल ट्रस्ट की और से मंदिर परिसर एन एस बी रोड में बाजार में आने वाले लोगों को तरबूज और ठंडा शरबत पिलाया गया।
इस मौके पर रानीगंज श्री श्याम बाल मण्डल के अध्यक्ष बिमल सराफ,सचिव पवन केजरीवाल,बिष्णु सराफ,बिनोद बंसल,पप्पू माटोलिया,सवार सिंघानिया,ओर भी तमाम श्याम भक्तगण मौजूद थे।
इस बारे में रानीगंज सेवा समिति के सचिव पवन केजरीवाल ने बताया कि इस प्रचंड गर्मी के मद्देनजर आज रानीगंज सेवा समिति की तरफ से राहगीरों को तारबूज ओर ठंडा शरबत पीलाने का काम किया गया।