श्रीसीताराम अष्ट्याम महायज्ञ की हुई शुरुआत

मुजफ्फरपुर/बंदरा। नवयुवक नाट्य कला परिषद सह सांस्कृतिक मंच, घोसरामा के तत्वावधान में प्रखंड के मतलुपुर पंचायत अंतर्गत घोसरामा ब्रह्मस्थान के प्रांगण में सरस्वती पूजा उपरांत मंगलवार को चार दिवसीय श्रीसीताराम नाम अष्टयाम महायज्ञ की शुरुआत हुई। पंडित फुलकांत झा के द्वारा बूढ़ी गंडक नदी से जलबोझी एवं कलश पूजन कराकर कलश को यज्ञस्थल पर स्थापित कराया गया। तत्पश्चात पंडित फुलकान्त झा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ महायज्ञ के संकल्प व हवन को लेकर भी विधिवत पूजा कराई। इस से पूर्व सोमवार की रात स्थानीय कलाकारों के द्वारा हनुमान आराधना से पूरे गांव में भक्ति का माहौल छा गया।
महायज्ञ के मुख्य यजमान नवयुवक पूजा समिति घोसरामा के अध्यक्ष सह मतलूपुर पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि नवयुवक नाट्य कला परिषद सह सांस्कृतिक मंच का यह 55 वां अधिवेशन है। लगभग 6 दशक से ग्रामीणों के सहयोग से यह महायज्ञ निरंतर होता आ रहा है। बुधवार को अष्ट्याम समापन के बाद रात्रि में मिथिला की प्रसिद्ध कलाकार वीणा मिश्रा एवं उनके सहयोगियों के द्वारा श्रीसीताराम विवाह महोत्सव मनाया जाएगा। वहीं गुरुवार को रात्रि में रामकलेवा एवं मिथिला के डोम – डोमिन की झाकी की प्रस्तुति होगी। महायज्ञ को सफल बनाने में रत्नेश ठाकुर, संजीव कुमार, कौशल किशोर ठाकुर, चंदन कुमार, राजीव कुमार(छोटू), आनंद अनुराग(गोलू), राजन कुमार, गौरव कुमार, दीपक कुमार, अंशु कुमार इत्यादि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *