श्री मारवाड़ी ब्राह्मण सभा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

रानीगंज। श्री मारवाड़ी ब्राह्मण सभा भवन की मैनेजिंग कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। यह चुनाव ब्राह्मण धर्मशाला में हुई। चुनाव अधिकारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि यह एक सामाजिक संस्था है काफी सुंदर और एक पर्व की तरह यह चुनाव हुआ काफी उत्साह के साथ सदस्यों ने मतदान किया। एवं सह चुनाव अधिकारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि कुल 13 सीटो के लिए 25 प्रत्याशी है। चुनाव परिणाम चाहे जो भी हो लेकिन चुनाव एक सुंदर माहौल के बीच हुआ।
समाजसेवी एवं इस संस्था के वरिष्ठ सदस्य रमेश शर्मा ने कहा कि 100 वर्ष पुरानी श्री मारवाड़ी ब्राह्मण सभा है। इस संस्था का विकास हो और सदस्य गण आगे बढ़कर चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं इसका अर्थ यही है की धर्मशाला समाज केप्रतिा समाज का अच्छी भावना है।हम लोगों का प्रयास होता है कि हमारे समाज के अलावे सनातन धर्म के लोगों कोभी इस धर्मशाला में कार्यक्रम के लिए अवसर मले। पूरे देश में आज जो भी चुनाव हो रही हैा विकास और भ्रष्टाचारको लेकर हो रही है हमारे यहां भी चुनाव में विकास सबसे बड़ी मुद्दा है।
इस में दो दल है।परशुराम प्रगति संघ और दूसरे ग्रुप का नाम विप्र बंधु है।
यहां कार्यकारिणी का चुनाव प्रत्येक 3 वर्ष में होता है।कोरोना की वजह से चुनाव में लेट हुई है।
अंतिम चुनाव 2018 में हुआ था।लेकिन सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया था। लेकिन इस बार दो दल के आमने-सामने आ जाने की वजह से चुनाव हो रही है।
विप्र ग्रुप का प्रतिनिधित्व दीनबंधु जोशी एवं परशुराम संघ ग्रुप का प्रतिनिधित्व प्रदीप कुमार बोहरा कर रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *