Site icon

Shraddha Walkar Murder Case : 20 से ज्यादा युवतियों से थे आफताब के करीबी रिश्ते, श्रद्धा की मौत क बाद सभी को लाया था घर

दिल्ली में हुई श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद से बंगब ऐप पर गर्लफ्रेंड की तलाश शुरू कर दी थी। कुछ ही दिनों में उसकी 20 से ज्यादा गर्लफ्रेंड बन गईं।

महाराष्ट्र के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस अब जांच का दायरा बढ़ाने जा रही है। इस कड़ी में श्रद्धा वालकर के हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला की उन महिला मित्रों से पूछताछ की जाएगी, जो उसके घर आती थीं। बताया जा रहा है कि आफताब की 20 से ज्यादा महिला मित्र थीं, जो श्रद्दा की मौत के बाद बनीं और तकरीबन सभी उसके घर पर आई थीं।

श्रद्धा की मौत के बाद आफताब की बनाई महिल दोस्त

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी के बारे में पता चला है कि आफताब अमीन पूनावाला की 20 से ज्यादा महिला दोस्त थीं। ये सभी बंबल डेटिंग ऐप से बनी थीं। हैरत की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर महिला दोस्त उसके घर आ चुकी हैं। ज्यादातर से उसके नजदीकी संबंध थे। हैरत की बात यह है कि अधिकतर महिला मित्र उस दौरान आईं, जब ऑफताब के घर के फ्रिज में श्रद्दा के शव के टुकड़े रखे हुए थे। दक्षिण जिले की महरौली पुलिस की पूछताछ में आफताब ने ये सारी बातें बताई हैं।

बंबल ऐप से मांगी जानकारी

आफ ताब की महिला मित्रों से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए दक्षिण जिला पुलिस ने हेडिंग ऐप बंबल को पत्र लिखा है और मैसेज भी किया है। पुलिस ने ऐप प्रबंधन से आरोपी आफताब की सभी महिला दोस्तों की जानकारी मांगी है। दक्षिण जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार इन महिलाओं से पूछताछ की जा सकती है। इस बाबत जल्द ही आफताब की २० से अधिक महिला मित्रों को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा।

Exit mobile version