एलियंस ने महिलाओं का अपहरण कर बनाए यौन संबंध, गर्भवती कर छोड़ दिया!-चौंकाने वाला खुलासा

0
330
Spread the love

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। एलियंस के देखने और सुनने की बातें तो समय-समय पर सामने आती रहती हैं। यदि यह सुनने को मिले कि एलियंस ने महिलाओं का अपहरण कर उनके साथ यौन संबंध बनाये और उन्हें गर्भवती करके छोड़ दिया तो शायद किसी को यकीन न आये। पर इस बात के सुबूत मिलने की रिपोर्ट द सन में छपी है। द सन की खबर के मुताबिक पेंटागन ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है।इस रिपोर्ट में एलियंस के मनुष्यों से पांच बार यौन मुठभेड़ होने का खुलासा हुआ है।  दरअसल एलियन मनुष्यों के लिए एक रहस्य का विषय बना रहे हैं। यदि इन खबरों की बात की जाये तो एलियंस के बारे में जानकारी जुटाने के लिए मनुष्यों की नग्न तस्वीरें उन तक भेजने की बात सामने आ रही है। एलियंस को लेकर समय-समय पर खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाने का खुलासा हुआ है। Tissues’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में  खुलासा किया गया है कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय द्वारा इन   लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गया, जिन्होंने ‘पैरानॉर्मल एक्सपीरियंस’ का दावा किया था, इनमें से कुछ साधारण, कुछ बेहद अजीब और एक मामला ‘रहस्यमय गर्भावस्था’ का बताया जा रहा है।  पेंटागन की जारी इस रिपोर्ट में उन प्रभावों की एक सूची शामिल की गई जो किसी एलियन या यूएफओ के करीब जाने पर देखे जा सकते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सामान्य चोट लगने से लेकर एलियंस द्वारा अगवा करने तक मिले हैं सबूत मिले हैं। पांच मामले ‘यौन संबंध’ और ‘मौत’ के भी बताये जा रहे हैं। लिस्ट में जारी शामिल अन्य अनुभवों में बुरे सपने, आवाज का चले जाना, आंख की चोट, सांस लेने में तकलीफ और वजन का कम होना भी शामिल है। डीआईए से प्राप्त एक दस्तावेज के हवाले से द सन ने ये नतीजे प्रकाशित किए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सरकार की ओर से कमीशन की गई वैज्ञानिक रिपोर्ट और यूएफओ प्रोग्राम से संबंधित पेंटागन के पत्र शामिल थे। अमेरिका स्थित एक अनुसंधान एजेंसी MUFON द्वारा  एक सूची तैयार करने की बात की जा रही है। इस रिपोर्ट में अपहरण, गर्भावस्था, यौन मुठभेड़ यानी कि रेप, टेलीपैथी का अनुभव और कथित टेलीपोर्टेशन जैसी विचित्र घटनाओं का जिक्र किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here