द न्यूज 15
शिवपुरी। शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में रहने वाला एक पति बेटे की चाहत में तीन बेटियों और अपनी पत्नी को छोड़कर चला गया। शादी के बाद इस शख्स की चाह थी कि उसे बेटा हो, लेकिन उसे लगातार तीन बेटियां ही हुईं। जिसके बाद वह शादी के लिए दूसरी महिला की तलाश करने लगा और अब अपनी पत्नी को छोड़कर चला गया। पीड़िता ने कलेक्ट्रेट में न्याय की गुहार लगाई है।
मामला शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना इलाके के अकाझिरी गांव का है। यहां रहने वाले गोलू जाटव की शादी 2006 में बसंती से हुई थी। शादी के बाद बसंती ने तीन बेटियों को जन्म दिया लेकिन बेटा न होने कारण गोलू आये दिन उसके साथ मारपीट करता था। पत्नी ने बताया कि पति को बेटे की चाह थी इसी उद्देश्य के चलते एक-एक कर उसे तीन बेटियां हो गईं। लेकिन तीसरी बेटी होते ही पति का बर्ताव पूरी तरह बदल गया।
पहले से हो बेटा, ऐसी महिला से शादी की तैयारी में पति : पीड़िता ने कहा, तीसरी बेटी होने के बाद घर में मेरे साथ-साथ पति ने बच्चियों को भी मारना-पीटना शुरू कर दिया। जब मैंने पति से बात की तो उसने कहा अगर तू मुझे बेटे का सुख नहीं दे सकती है तो तुझे रखने का क्या फायदा। पत्नी बसंती का आरोप है कि अब पति एक ऐसी महिला से शादी करना चाहता है जिसके पहले से ही बेटा है और इसमें पति का साथ उसके घर वाले भी दे रहे हैं। महिला ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना इलाके के अकाझिरी गांव का है। यहां रहने वाले गोलू जाटव की शादी 2006 में बसंती से हुई थी। शादी के बाद बसंती ने तीन बेटियों को जन्म दिया लेकिन बेटा न होने कारण गोलू आये दिन उसके साथ मारपीट करता था। पत्नी ने बताया कि पति को बेटे की चाह थी इसी उद्देश्य के चलते एक-एक कर उसे तीन बेटियां हो गईं। लेकिन तीसरी बेटी होते ही पति का बर्ताव पूरी तरह बदल गया।
पहले से हो बेटा, ऐसी महिला से शादी की तैयारी में पति : पीड़िता ने कहा, तीसरी बेटी होने के बाद घर में मेरे साथ-साथ पति ने बच्चियों को भी मारना-पीटना शुरू कर दिया। जब मैंने पति से बात की तो उसने कहा अगर तू मुझे बेटे का सुख नहीं दे सकती है तो तुझे रखने का क्या फायदा। पत्नी बसंती का आरोप है कि अब पति एक ऐसी महिला से शादी करना चाहता है जिसके पहले से ही बेटा है और इसमें पति का साथ उसके घर वाले भी दे रहे हैं। महिला ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।