शिवदाहा की बेटी विनीता बनी वकील, दिल्ली में हुआ सम्मान

 गांव का नाम किया रौशन

मुजफ्फरपुर (बिहार)।
गायघाट प्रखंड के बेनीबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवदाहा गांव की बेटी कुमारी विनीता ने पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है। दिल्ली में वकालत की पढ़ाई पूरी कर उन्होंने वकील बनने का सपना साकार किया। उनकी इस उपलब्धि पर दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने उन्हें सम्मानित किया।

विनीता की सफलता की कहानी प्रेरणादायक है, खासकर उन बेटियों के लिए जिन्हें अब भी समाज में आगे बढ़ने से रोका जाता है। ग्रामीण परिवेश से निकलकर उन्होंने अपने हौसले, मेहनत और परिवार के सहयोग से ये मुकाम हासिल किया।

उनके पिता विजय कुमार श्रीवास्तव, जो एक साधारण शिक्षक और ‘शिशु कल्याण कोचिंग सेंटर’ के संचालक हैं, ने हर मुश्किल में बेटी का साथ दिया। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने विनीता की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी।

विनीता ने क्या कहा?

विनीता कहती हैं, “वकालत के क्षेत्र में लड़कियों को कदम रखने के लिए आत्मविश्वास और हौसले की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है। मुश्किलें तो आएंगी, लेकिन अगर इरादा पक्का हो तो हर चुनौती को पार किया जा सकता है।”

विनीता की यह सफलता न केवल उनके लिए गर्व का विषय है, बल्कि समाज को यह संदेश देती है कि बेटियां अगर सपने देखें और परिवार उन्हें साथ दे, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *