Site icon

शिकारपुर थाना द्वारा फिरौती हेतु अपहरण कांड के अपहृत की बरामदगी एवं छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी कि गई

पश्चिम चम्पारण। दिनांक 15/11/24 को शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरपुर बढनिहार गांव से उमाकांत साह पिता किशोरी साह का अपहरण अज्ञात अपराधियों के द्वारा कर लिया गया था। अपराधियों द्वारा अपहृत के परिवार से ₹300000 की फिरौती की मांग की जा रही थी। इस संबंध में नागेंद्र कुमार के आवेदन के आधार पर शिकारपुर थाना कांड संख्या 827/24 अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के आदेशानुसार कांड के उद्वेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान से अपहृत को सीतामढ़ी जिला के सहियारा थाना क्षेत्र से बरामद कर घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी अपहृत उमाकांत साह पिता किशोरी साह ग्राम हरपुर बढ़नीहार थाना शिकारपुर।
गिरफ्तारी 1. सुधीर सिंह पिता इंद्रजीत सिंह ग्राम जलसी
2. दीपक कुमार उर्फ अमरेश सिंह पिता इंद्रजीत सिंह ग्राम जलसी
3. रितेश सिंह पिता रामबरन भगत ग्राम मटियार कला
4. अनमोल कुमार पिता विनोद कुमार ग्राम मटियार कला चारों थाना सहियार जिला सीतामढ़ी
5. राकेश कुमार पिता श्याम शाह गौंड ग्राम मंगलपुर थाना पटखौली जिला बगहा
6. लाल बाबू राम पिता मोहन राम ग्राम पूरैनिया थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया।

Exit mobile version