The News15

मारने से पहले बेटे को सुनाई थी लोरी… कातिल CEO मां की हैरतअंगेज कारनामा  

Spread the love

Suchana Seth News: यह कहा जाता है कि दुनिया कितनी भी बेरहम हो पर मां को अपराधी बच्चा भी मासूम लगता है। पर क्या कोई मां अपने मासूम बच्चे को मार भी सकती है। जी एक ऐसी मां ने अपने ही बच्चे को इसलिए मार दिया जिससे उसका बाप उससे न मिल सके। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस कंपनी की सीओ ऐसी होगी उस कंपनी में कर्मचारियों के प्रति क्या रवैया होगा। बेंगलुरु की कातिल सीईओ मां पर जो खुलासे हो रहे हैं वो कंपाने वाले हैं। अपने चार साल के मासूम बच्चे को मारते वक्त उसका हाथ तक नहीं कांपा। जिस बच्चे को बड़े लाड़-प्यार से उसने पाला-पोसा, उसका ही गला घोंट दिया।

नई दिल्ली। गोवा में अपने 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली ‘कातिल मां’ सूचना सेठ (Suchana Seth) अपने पति से इतनी नफरत करने लगी थी कि उसके दिल में अपने मासूम बेटे के लिए भी ममता नहीं उमड़ी। जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है वैसे-वैसे इस हत्यारी मां की करतूत सामने आ रही है। पति से बदले की आग में जल रही सूचना ने अपने मासूम बेटे को केवल इसलिए मार दिया क्योंकि वह उसे उसके पिता से नहीं मिलने देना चाह रही थी। मारने से पहले इस कुमाता ने अपने बच्चे को लोरी भी सुनाई थी। गोवा मर्डर केस में आज हमको आपके ऐसे राज बताएंगे जो चौंकाने वाले हैं।

चिट्ठी में पति के लिए नफरत

गोवा पुलिस को गुरुवार को सूचना सेठ की हस्तलिखित चिट्ठी मिली है। ये चिट्ठी सूचना के गोवा के किराए वाले घर से मिली है। इस चिट्ठी में सूचना ने लिखा था, ‘मैं कोर्ट के उस आदेश को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं जिसमें मेरे पति को बेटे से मिलने की इजाजत है।’ पुलिस ने इस चिट्ठी को सील कर उसे FSL भेज दिया है। ताकि हैंडराइटिंग एक्सपर्ट इसकी जांच कर सके।

चिट्ठी में सूचना ने क्या-क्या लिखा?

सूचना ने चिट्ठी में लिखा है कि कोर्ट और मेरा पति मेरे बेटे की कस्टडी मुझसे छीनना चाहते हैं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं। सूचना ने लिखा है कि मेरा पूर्व पति हिंसक है। वो मेरे बेटे को गलत चीजें सिखाता था। मैं अपने बेटे की कस्टडी एक दिन के लिए भी उसे नहीं दे सकती हूं।

बेटे को मारने से पहले लोरी सुनाई थी

 

सूचना ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने मारने से पहले अपने बेटे को लोरी सुनाई थी। ताकि वह सो जाए और फिर उसका वो गला घोंट सके।

 

बेटे को मारने से पहले डॉक्टर को किया था फोन!

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना अपने बेटे को मारने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क में थी। पुलिस ने बताया कि वो सूचना की कॉल डिटेल को खंगाल रही है ताकि ये पता चल पाए कि हत्या के बाद उसने किसे कॉल किया था।

 

कमरे से मिली सिरप की बोतल

 

पुलिस को सूचना के कमरे से कफ सिरप की बोतल मिली। सूचना ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने बेटे को बेसुध करने के लिए इसका इस्तेमाल किया था।

 

पति से मांगा था 2.5 लाख प्रति माह गुजारा भत्ता

 

सूत्रों ने बताया सूचना अपने बेटे को हर रविवार को उसके पिता वेंकट रमन से मिलने देने के आदेश से नाराज थी। इसके अलावा कोर्ट में दाखिल तलाक याचिका से ये पता चलता है कि सूचना ने रमन से हर महीने 2.5 लाख गुजारा भत्ता मांगा था। सूचना ने वेंकट की महीने की कमाई 9 लाख रुपये बताते हुए ये मांग की थी।

 

चाकू, तौलिया और तकिया मिला

 

गोवा में जिस अपार्टमेंट में सूचना रुकी थी वहां से पुलिस को चाकू, तौलिया और तकिया मिला है। ये तीन सबूत पुलिस को इस हत्या मामले का खुलासा करने में मदद करेंगे। सूचना इस अपार्टमेंट में 6 जनवरी को आई थी और 8 जनवरी तक रुकी थी। उसने अपने बेटे की हत्या कर उसका शव बैग में रखकर कर्नाटक के लिए निकल गई थी।

 

चेहरे पर कोई पछतावा नहीं

 

पुलिस ने बताया कि सूचना पूछताछ में सहयोग कर रही है। लेकिन उसके चेहरे पर अपने बेटे की हत्या या इसमें उसकी भूमिका को लेकर कोई पछतावा नहीं दिख रहा है।

 

पति को भेजा था मैसेज

 

जांच के दौरान पूछताछ में सूचना ने पुलिस को बताया कि उनसे 6 जनवरी को अपने पति वेंकट रमन को मैसेज भेजा था। सूचना ने वेंकट को कहा था कि वह अपने बेटे से अगले दिन मिल सकता है। लेकिन जब वेंकट वहां पहुंचा तो कोई भी घर में नहीं था।

 

वेंकट के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला किया था दर्ज

 

सूचना और वेंकट के तलाक के कागजात से पता चलता है कि सूचना ने अपने पति के खिलाफ अगस्त 2022 में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था। सूचना सेठ ने आरोप लगाया था कि वेंकट उसे और उसके बेटे को मारता है। हालांकि, वेंकट ने कोर्ट में इस आरोप से इनकार कर चुके हैं।

 

कोर्ट ने बच्चे से मिलने का दिया था आदेश

 

पहले कोर्ट ने वेंकट उसके पत्नी के घर जाने से रोक दिया था। यही नहीं, कोर्ट ने उन्हें पत्नी सूचना और बच्चे से भी बात करने से मना कर दिया था। हालांकि, बाद में अदालत ने वेंकट को हर रविवार को अपने बेटे से मिलने की इजाजत दे दी थी। इसी से सूचना काफी नाराज थी।