बिहार विधानसभा में तेजस्वी और विजय सिन्हा में तीखी नोकझोंक

 बीजेपी ने दी रोजा रखने की नसीहत

पटना।दीपक कुमार तिवारी।

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में राजनीतिक घमासान जारी है। मंगलवार को तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई थी, वहीं बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के बीच जबरदस्त तनातनी हो गई।

‘सदन में झूठ मत बोलिए’ – तेजस्वी ने साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा की ओर इशारा करते हुए कहा,
“क्या आपने नहीं कहा था कि बीजेपी का सीएम होगा तभी सभी सपने पूरे होंगे? हमारे पास इसका वीडियो है। सदन में झूठ मत बोलिए, यह लोकतंत्र का मंदिर है। आप टीका लगाए हैं, सनातनी आदमी हैं और झूठ बोल रहे हैं।”

 

विजय सिन्हा ने जवाब देते हुए कहा,

 

“झूठ बोलने की जिम्मेदारी हमारी नहीं, आपकी है। मैं अपनी पार्टी के लिए पार्टी के अंदर बात करता हूं। आपको टीका से नफरत है, तो टोपी पहन लीजिए। टीका से नफरत करने वालों को टोपी पहन लेना चाहिए।”

 

बीजेपी का पलटवार – ‘तेजस्वी को रोजा रखना चाहिए’

 

इस गरमा-गरम बहस के बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने मीडिया में तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा,
“तेजस्वी यादव को सनातनियों से इतनी एलर्जी क्यों है? तुष्टीकरण के लिए वे लगातार सनातन परंपरा का अपमान कर रहे हैं। रमजान का महीना चल रहा है, उन्हें रोजा रखना चाहिए। तेजस्वी और उनका पूरा परिवार सनातन विरोधी है।”

 

आरजेडी का जवाब – ‘हम टीका भी लगाते हैं, टोपी भी पहनते हैं’

 

 

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा,

 

“सनातन धर्म हमें सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है। झगड़ा धर्म का नहीं, बल्कि झूठ बोलने का है।”

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा,
“हम टीका भी लगाते हैं और टोपी भी पहनते हैं। लेकिन सवाल यह है कि जो लोग टीका लगाकर झूठ बोलते हैं, वे इसका जवाब दें।”

 

जेडीयू ने तेजस्वी पर कसा तंज:

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा,
“बिहार वसुधैव कुटुंबकम की धरती है। यहां मंदिर भी है, मस्जिद भी है, चर्च और गुरुद्वारा भी हैं। लेकिन तेजस्वी को यह अहसास होना चाहिए कि इसी बिहार में भ्रष्टाचारियों को कानून की भी टोपी पहनाई जाती है।”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *