शकूराबाद। शकूराबाद प्रखंड के घेजन-शकूराबाद रोड स्थित एक मिट्टी और खपरैल से बने मकान के गिरने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। यह घटना बीते रात्रि लगभग 8 बजे हुई, जब रवींद्र कुमार यादव और उनका परिवार घर में मौजूद थे। रवींद्र कुमार यादव का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। इस घटना के समय परिवार खाना खा रहा था। जैसे ही मकान में कंपन और मिट्टी गिरने की शुरुआत हुई, परिवार तुरंत बाहर भागा, जिससे उनकी जान बच सकी। हालांकि, इस हादसे में घर में रखा बर्तन, चौकी, और अन्य सामान नष्ट हो गया।रवींद्र कुमार यादव ने बताया, “हमलोग खाना खा रहे थे और उसी समय घर गिरने लगा। अगर हम सो रहे होते तो निश्चित रूप से कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी।”रवींद्र कुमार ने बताया कि वे गरीब परिवार से हैं और मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक उन्हें कोई लाभ नहीं मिल सका है।घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन सामान का नुकसान परिवार के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है। रवींद्र कुमार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें दोबारा सिर छुपाने के लिए एक सुरक्षित आवास मिल सके। इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है। अब देखना यह है कि पीड़ित परिवार को कब और कितना राहत मिलता है।