पटसारा में शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन

बन्दरा । पटसारा पंचायत मे प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के 135 वीं जयंती पर भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कांग्रेस जिलाप्रवक्ता समीर कुमार ने कहा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने दलित , शोषित-वंचित को समाजिक न्याय और आर्थिक न्याय दिलाने के लिये संविधान मे हक भी दिया और हक पाने के लिये मंत्र भी दिया शिक्षित बनो एकजुट रहो और संघर्ष करो । समीर कुमार ने कहा आज इस समाज को बराबरी मे बैठने का अधिकार संविधान ने दिया पर वर्तमान लोकसभा चुनाव मे आप सबने देखा कैसे इस संविधान को खत्म करने के लिये भाजपा चार सौ पार का नारा दे रही थी आज आपकी ताकत है की उसे 240 पर रोका । कांग्रेस पार्टी ने इस देश को संविधान दिया जिससे समाज मे आपको अब सम्मान मिल रहा हमारे नेता राहुल गाँधी का साफ कहना है की अब आपको कमाई मे भी सम्मान अवसर मिले और ये तभी मिल सकती है जब संविधान सुरक्षित है और कांग्रेस पार्टी आज इसकी सुरक्षा के लिये सदन से सड़क तक लर रही । प्रखंड अध्यक्ष दिलीप चौधरी ने कहा बाबा साहेब ने संविधान लिखा था मिटाने के लिये नही जो समानता का अधिकार छीनकर तानाशाही व्यवस्था लाये । कार्यक्रम मे कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश रंजन, राजू सहनी ,नमण शर्मा ,नितेश कुमार जाटव,प्रिंस कुमार जाटव, सुनील कुमार जाटव, पंकज कुमार जाटव, राजीव कुमार जाटव, विरेन्द्र कुमार जाटव, राजा कुमार जाटव आदी मौजूद थे ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *