Shahpur Sukha Ramlila : भरत मिलाप को देखकर भावुक हुए दर्शक

Shahpur Sukha Ramlila : इंटरनेट के जमाने में भी दर्शकों से भरा रहा है पंडाल

किरतपुर, (बिजनौर) । ग्राम शाहपुर सुक्खा की रामलीला में कलाकारों द्वारा किये गए भरत मिलाप को देखकर दर्शक भावुक हो गए, भरत का अभिनय ने दर्शकों की आंखें नम कर दी। सैकड़ों की संख्या में दूर दराज से आए दर्शकों ने रामलीला मंचन को सराहा। दरअसल शाहपुर सुक्खा की रामलीला में बहुत से कलाकार ऐसे हैं जो अपने अभिनव मैं पूरी तरह खो जाते हैं। इसे आस्था ही कहा जाएगा कि कई कलाकार दूसरे स्टेट में छोटे बड़े पद पर नौकरी या व्यवसाय करते हैं और रामलीला में अपना अभिनय निभाने के लिए लंबी छुट्टी लेकर घर आते हैं। यहां की वर्षों से मान्यता है कि लोग अपने बिगड़े कार्य को संवारने के लिए यहां मन्नत मांगते हैं जो पूरी होती है।

यदि बात यहां की रामलीला की की जाये तो एक समय था जब सवारी का कोई साधन नहीं था तब तब भी दूरदराज से लोग रात्रि में पैदल चलकर श्री राम लीला देखने आते थे। उस समय रास्तों पर प्रकाश की भी व्यवस्था नहीं थी और टॉर्च (बैटरी) भी नहीं थी, तब युवा एवं बच्चे प्रकाश के लिए एक लंबे ठंडे में साइकिल का पुराना टायर बांधकर जला लेते थे और उसके प्रकाश में दौड़ते हुए श्री रामलीला देखने पहुंचते थे। आगे बैठने की होड़ में पहले से ही अपना बोरिया बिछाकर स्थान घेरने की कोशिश करते थे, आज भी इंटरनेट के दौर में पंडाल दर्शकों से भरा रहता है एक समय था स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह को रावण के अभिनय में देखने के लिए दूसरी रामलीला के दर्शक भी लालायित रहते थे और समय मिलने पर देखने भी आते थे। आज भी कई पात्र ऐसे हैं, जो अपने अभिनय में खो जाते हैं, एक तरफ दर्शकों को लुभाने के लिए या यूं कहे भीड़ जुटाने के लिए नृतकी नचाई जाती है वहीं इस मंच पर कभी भी ऐसा नहीं किया गया।

दर्शकों की भीड़ आस्था से जुड़ी होती है। कार्यक्रम व्यवस्थापक शिवकुमार कमेटी प्रधान, कोमल सिंह उप प्रधान, मास्टर हर्षवर्धन मंत्री, शुभम राजपूत उप मंत्री, डॉ. वीरेंद्र सिंह प्राउंटर, मितेंदर पाल सिंह कोषाध्यक्ष, मयंक राजपूत सहायक कोषाध्यक्ष, अरविंद कुमार उर्फ टीनू स्टेज डायरेक्टर, अरविंद राजपूत ऑडिटर, धर्मपाल सिंह, राम शरण सिंह कथावाचक, भानु प्रताप सिंह स्टोर इंचार्ज, आदि लोगों की व्यवस्था में श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस वर्ष भी श्री राम लीला का मंचन किया जा रहा है। इस बार की रामलीला का शुभारंभ शिव कुमार राजपूत अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर ने फीता काटकर किया है। दरअसल किसी समय जिले भर में विशेष पहचान बनाने वाली ग्राम शाहपुर सुक्खा की रामलीला को होते हुए 100 साल से ज्यादा बीत गए हैं।

इस रामलीला में प्रताप सिंह द्वारा रावण का अभिनय, दशरथ का अभिनय मास्टर जयप्रकाश, मेघनाथ का ब्रजेश कुमार, राम का मांगेराम, कैकेयी डॉ. वीरेंद्र, कौशल्या धर्मपाल सिंह द्वारा किये जाने को दूर दराज तक सराहा जाता था। दर्शक इन कलाकारों के अभिनय के दीवाने थे। आज भी कलाकारों ने अभिनय की उस पहचान को बनाया हुआ है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *