दिल्ली-एनसीआर में छाया कोहरा, एक्यूआई बहुत खराब

0
238
खराब
Spread the love

नई दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह कोहरा छाया रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 370 रहा है। 1 दिसंबर से हवा की गति में बदलाव के कारण एक्यूआई के और बिगड़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है।

इस पूरे सप्ताह में सुबह कोहरे के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 97 फीसदी रही। रविवार को सापेक्षिक आद्रता शाम 7.30 बजे 69 प्रतिशत दर्ज की गई।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, वायु गुणवत्ता के मोर्चे पर, पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर शहर की हवा में क्रमश: 211 और 353 के साथ बहुत खराब श्रेणी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here