मुजफ्फरपुर। शहर के वरिष्ठ साहित्यकार और चर्चित गीतकार अँजनी कुमार पाठक को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना के 106वें स्थापना दिवस एवं 43वें महाधिवेशन में ‘जगन्नाथ प्रसाद मिश्र गौड “कमल” सम्मान’ से विभूषित किया गया। अँजनी कुमार पाठक अपनी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं और इस सम्मान ने उनके साहित्यिक योगदान को और प्रतिष्ठित किया है।
इस सम्मान के बाद मुजफ्फरपुर के साहित्य जगत में खुशी का माहौल है। उन्हें बधाई देने वालों में डॉ. हरिकिशोर प्रसाद सिंह, डॉ. सोनी सुमन, डॉ. अनु शाण्डिल्य, डॉ. जगदीश शर्मा, सविता राज, उमेश राज, हेमा सिंह, मधुमंगल ठाकुर, प्रमोद नारायण मिश्र, आदित्य रहबर, मोहन सिंह, उदय नारायण सिंह, नरेश कुमार, आदर्श विक्रम, आनंद गौरव, और दुर्गेश मोहन शामिल हैं।