वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का निधन, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया शोक

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख रवीश तिवारी का निधन हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘रवीश तिवारी के लिए पत्रकारिता एक जुनून था। उन्होंने इसे आकर्षक व्यवसायों पर चुना। उनके पास रिपोर्टिंग और तीक्ष्ण कमेंट्री के लिए एक गहरी आदत थी। उनका अचानक और चौंकाने वाला निधन मीडिया में एक अलग आवाज को दबा दिया। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’
प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘अंतर्ज्ञानी’ और ‘विनम्र’ बताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “नियति ने रवीश तिवारी को बहुत जल्द हमसे छीन लिया है। मीडिया जगत में एक उज्ज्वल करियर समाप्त हो गया है। उनकी रिपोर्ट पढ़ने और समय-समय पर उनके साथ हुई बातचीत मजेदार होती थी। वह व्यावहारिक और विनम्र थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। ओम शांति!”
वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने तिवारी के निधन की खबर ट्विटर पर साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, “गंभीर पत्रकार, महान इंसान और मेरे प्रिय मित्र रवीश तिवारी का कल (शुक्रवार) रात निधन हो गया। अंतिम संस्कार सेक्टर-20, गुड़गांव में आज दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा। ओम शांति शांति शांति।”  भारतीय सेना उत्तरी कश्मीर में ‘आर्मी एचपीसीएल कश्मीर सुपर 50’ पहल के तहत फ्री में छात्रों को मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रही है। सेना उन छात्रों को वित्तीय सहायता दे रही है, जो स्पॉन्सरशिप के जरिए एलिट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं। किलो फोर्स के जीओसी मेजर जनरल एसएस स्लारिया ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है, क्योंकि स्कूलों में जाने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ आतंकी घटनाओं में गिरावट आई है। मेजर जनरल ने कहा, “उत्तरी कश्मीर में सुरक्षा के हालात स्थिर हैं। यह सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है। आतंक की घटनाएं कम हो रही हैं। ‘हड़ताल’ की घटनाएं कम हो रही हैं। पर्यटन बढड रहा है। पर्यटकों के बेहतर आगमन के साथ ही अधिक छात्र स्कूलों में जा रहे हैं। युवाओं को अपने नायकों को अच्छी तरह से चुनना होगा। अगर वे उन्हें अच्छी तरह से चुनते हैं, तो वे सही रास्ते पर होंगे।”
30 लड़के और 20 लड़कियां कोचिंग में मुफ्त में पढ़ रहीं : सेना की ओर से प्रायोजित संस्थान के शिक्षक वाहिद फारूक ने कहा कि आर्मी की पहल के तहत 30 लड़के और 20 लड़कियां कोचिंग में मुफ्त में पढ़ रही हैं। उन्होंने बताया, “हमने 2018 में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया और कोचिंग के लिए छात्रों को शॉर्टलिस्ट करने की खातिर हर स्कूल का दौरा किया, जहां लिखित परीक्षा आयोजित की गई। 2018 में हमने 30 छात्रों को लिया, जिनमें से 25 ने मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा पास की। प्रोजेक्ट को सुपर 30 से बदलकर सुपर 50 कर दिया गया। 2021 में सुपर 50 के लिए लड़कियों को भी शामिल किया गया। हमारे यहां 30 लड़के और 20 लड़कियां पढ़ रहे हैं। छात्रों को एम्स जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलने के बाद भी सेना फीस मुहैया कराती है।”
कोचिंग संस्थान की शिक्षिका अनुप्रीता शांडिल्य ने बताया कि लड़कों की सफलता का शत प्रतिशत रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने कहा, “मैं पिछले साल जुलाई से यहां पढ़ा रहा हूं। जब छात्र आते हैं, तो हम उन्हें धीरे-धीरे विषयों के माध्यम से लेते हैं, मूल बातों से शुरू करते हैं। यह हैरान करने वाला है कि चाहे वे किसी भी क्षेत्र से आते हों, वे सभी अच्छा करना चाहते हैं। लड़कों के लिए हमारा शत-प्रतिशत सफलता रिकॉर्ड है और मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में लड़कियां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी।”

Related Posts

डॉ. सुनीलम ने वरिष्ठ पत्रकार और ट्रेड यूनियनिस्ट डॉ के विक्रम राव के निधन पर शोक व्यक्त किया

किसान नेता ने कहा – डॉ. राव बेबाकी से…

Continue reading
कलम की तवायफों द्वारा लिखा गया इतिहास हमको स्वीकार नहीं

सत्ता की गलियों में प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी: 88.39% छात्र पास

  • By TN15
  • May 13, 2025
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी: 88.39% छात्र पास

मुजफ्फरपुर में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

  • By TN15
  • May 13, 2025
मुजफ्फरपुर में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

पहलगाम से सीज़फायर तक उठते सवाल

  • By TN15
  • May 13, 2025
पहलगाम से सीज़फायर तक उठते सवाल

आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगो के समस्याओं को सुनी महापौर तथा वार्ड पार्षद

  • By TN15
  • May 13, 2025
आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगो के समस्याओं को सुनी महापौर तथा वार्ड पार्षद

मुख्यमंत्री ने 6,938 पथों के कार्य का किया शुभारंभ

  • By TN15
  • May 13, 2025
मुख्यमंत्री ने 6,938 पथों के कार्य का किया शुभारंभ

हंसपुर तेली कल्याण समाज का साधारण सभा संपन्न

  • By TN15
  • May 13, 2025
हंसपुर तेली कल्याण समाज का साधारण सभा संपन्न