Site icon

पत्रकारिता दिवस पर होगी गोष्ठी 

oppo_0

प्रेस क्लब की बैठक में लिया गया निर्णय 

बिजनौर । प्रेस क्लब बिजनौर की एक बैठक पालिका बाजार में आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता ज्योति लाल शर्मा व संचालन अनुराग शर्मा ने किया । प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में एक गोष्ठी के आयोजन का निर्णय लिया गया। गोष्ठी के आयोजन के लिए वसीम अख्तर व आबिद रजा को संयोजक चुना गया, साथ ही कार्यक्रम 29 मई को आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का भी गठन किया गया । आयोजन समिति में अनुराग शर्मा , तुषार वर्मा, नीरज पाल, मुनव्वर सोनू, इफ्तिखार मलिक,संजीव भुइयार, फहीम शेख,  खुशनूद खां को शामिल किया गया। पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का विषय पत्रकारिता की दशा और चुनौती  तय किया गया।

Exit mobile version