The News15

मानवाअधिकार दिवस का अवसर पर मॉडल कार में गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

पश्चिम चम्पारण बेतिया, (जितेन्द्र कुमार)। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंडल कारा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता( विभागीय जांच) उपस्थित थे। इस अवसर पर कारा के सभी कैदियों ने भाग लिया। अपने संबोधन में श्री कुमार रविन्द्र ने कहा कि सभी को समानता एवं स्वतंत्रता से जीने का हक़ है। कारागार के कैदियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह निवेदन किया की वो भविष्य में किसी के मानवाधिकार का हनन न करे ताकि उन्हें पुनः कारावास की सजा हो तथा आगे चलकर सबके सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर मंडल कारा अध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप मौजूद थे।