The News15

नोएडा में पुलिस कमिश्नर द्वारा महिला बीट अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन शक्ति-5 अभियान के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा महिला बीट अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। बुधवार को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार व पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा गौतमबुुद्धनगर सुनिति के साथ सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यायल के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन शक्ति-5 अभियान के अन्तर्गत महिला बीट अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

महिला बीट अधिकारी अपने-2 बीट क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर आमजन से संवाद स्थापित कर, बीट प्रणाली को सुदृढ करने हेतु बताया गया, पिंक बूथ के माध्यम से महिलाओं की बैठक कर व महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों के माध्यम से महिला अपराध की मॉनीटरिंग कर मिशन शक्ति-5 के तहत महिलाओं को सरकारी योजनाओं व महिला अधिकारों से जागरूक करने के सम्बन्ध में बताया गया। गोष्ठी के दौरान महिला बीट पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि किस प्रकार वह अपनी बीट के क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं से निरंतर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर समाधान निकालने की कोशिश करेंगी एवं महिला संबंधी अपराध या अन्य कोई भी समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा तुरंत उच्च पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

महिला बीट प्रणाली के माध्यम से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं तक पुलिस सहायता पहुंचाने का लक्ष्य रहेगा, महिला बीट अधिकारी खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों व झुग्गी झोपडियों में रहने वाली महिलाओं की समस्याओं को सुनेगें एवं उनका निस्तारण करेगें। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी बिना किसी संकोच के अपनी किसी भी पारिवारिक या सामाजिक समस्या से महिला बीट अधिकारी को अवगत करा सकें। महिला बीट प्रणाली ग्रामीण क्षेत्र की महिलाऐं एवं वह महिलाऐं जो पुलिस तक पहुॅचने में असमर्थ रहती है, उनको पुलिस के पास पहॅुचाने और सरल बनाने हेतू एक प्रभावी प्रयोग है।