
-छात्राओं ने पेश किए विचार और पोस्टर
-प्राचार्य ने कहा—गांवों के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा
मुजफ्फरपुर।संवाददाता।
गुरुवार को महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “भारत गाँवों का देश है, और जब तक गाँव नहीं बढ़ेगा, तब तक देश का समग्र विकास संभव नहीं है।”
राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. कुमारी सरोज ने पंचायती राज प्रणाली की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि इस दिवस का उद्देश्य पंचायतों की भूमिका को सम्मान और प्रोत्साहन देना है, साथ ही स्थानीय प्रशासन में जन भागीदारी को सशक्त करना है।
मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश रंजन ने कहा कि “समाज के अंतिम व्यक्ति तक संतोष और सुविधा पहुँचाना ही पंचायती राज व्यवस्था की मूल आत्मा है। समता, न्याय और समरसता ही इस प्रणाली के मूल मंत्र हैं।”
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा पोस्टर सह संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रुचि रंजन को प्रथम, चंचल कुमारी को द्वितीय तथा नंदिनी जगनानी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. नवनीता कुमारी, डॉ. आभा कुमारी, डॉ. मैरी मरांडी, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. रवि भूषण सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. सुरबाला, डॉ. ममता आशा सिंह यादव सहित राजनीति विज्ञान विभाग की समस्त शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।