बिजनौर। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा पांडे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
विकास भवन के सभागार में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा पांडे ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अवश्य लाभ उठाना चाहिए और अगर किसी को जानकारी नहीं है तो वह फिर उनके कार्यालय पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ले। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रदेश की सरकार सभी को योजनाओं का लाभ दे रही है लेकिन अल्पसंख्यकों को चाहिए कि वह अल्पसंख्यक विभाग के अलावा अन्य विभागों की भी जानकारी रखें और योजनाओं का लाभ लें । इस मौके पर उन्होंने मौजूद सभी अल्पसंख्यक समुदाय प्रतिनिधियो का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शायर फारूक़ बिजनोरी ने किया।