Site icon The News15

चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डायट का करेंगे प्रतिनिधित्व

समस्तीपुर पूसा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.), पटना, बिहार सरकार एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), पूसा, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कला एवं खेल उत्सव: तरंग 2024 के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुसकॉल में आयोजित विद्यालय स्तरीय कला एवं खेल उत्सव: तरंग 2024 के विजेता खिलाडियों को डायट, पूसा के व्याख्याता सह संयोजक कुमार आदित्य कार्यक्रम एवं प्रधानाध्यापक सीतेश कुमार के सहयोग से पुरस्कार वितरण किया गया । कला विधा के विजेता खिलाड़ियों में

चित्रकला:
प्रथम- साजीया जेबा
नृत्य :
प्रथम- साक्षी कुमारी
गायन:
प्रथम- सलोनी कुमारी
नाटक:
प्रथम- सलोनी, प्रिंस, आशुतोष, उज्जवल, पीयूष, साक्षी
सामुह नृत्य:
प्रथम- साक्षी, नंदनी, अंकिता

Exit mobile version