Security of former BJP leader : दिल्ली पुलिस ने बताया हादसा
दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदगल ने दावा किया है कि उनकी सुरक्षा में तैनात पीसीआर वैन पर जेहादियों ने हमला किया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपनी और अपने परिवार की अतरिक्त सुरक्षा मांगी है। दिल्ली भाजपा के निष्कासित प्रवक्ता नवीन जिंदल ने रविवार को दावा किया एक समूह ने उनके घर के बाहर तैनात दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन पर हमला किया। वैन की खिड़की तोड़ दी।
उन्होंने अपने परिवार को इस्लामिक जिहादियों से खतरा बताया है। बीजेपी के पूर्व नेता ने दिल्ली पुलिस से अपनी और अपने परिवार की अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया। जिंदल ने ट्वीट कर किया कि मेरे विचार की जान को इस्लामिक जिहादियों से खतरा है। मैं एक महीने में दिल्ली पुलिस को कई बार सबूत समेत लिखित में दे चुका हूं। मेरे निवास पर एक सीपीआर एक सिपाही के साथ नैता है। रात में जिहादियों ने पीसीआर के शीशे तोड़करसंदेश दिया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करो।
हालांकि पुलिस ने जिंदगल के दावों से उल्टे इसे दुर्घटना बताया है। पुलिस का कहना है कि पीसीआर वैन का शीशा किसी दूसरी गाड़ी से पत्थर लगने से टूटा है। पुलिस का कहना है कि जिंदल के घर पर कोई पथराव नहीं हुआ है। इसलिए मीडिया गलत खबर न चलाए। पुलिस ने साफ किया कि ट्रक के टायर के प्रेशर से मलबे का पत्थर गाड़ी से टकराया जिसमें वैन का शीशा टूट गया है। ज्ञात हो कि पैगम्बर मुहम्मद नुपूर शर्मा की विवादित टिप्पणी के समर्थन में बयान देने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बीजेपी ने नवीन जिंदगल की पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। 30 जून को उदयपुर में हुई घटना के बाद जिंदल और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने पहले ही अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की है। उन्होंने 16 जून को आरोप लगाया था कि कुछ दिन पहले जब वह किसी से मिलने गये तो कुछ लोगों ने उनका पीछा किया। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।