दिल्ली में धारा 144 लागू, ट्रैफिक जाम को रहें तैयार, पुलिस ने पुख्ता की सुरक्षा

0
71
Spread the love

Kisan Andolan : किसान संगठनों के छह मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान करने के बाद मंगलवार रात एक बार फिर सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नाकों पर अर्धसैनिक बलों के जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा जिले के आला अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं। मंगलवार शाम से ही सुरक्षा तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया। समीक्षा के आधार पर कुछ प्वाइंट पर एहतियातन चौकसी बढ़ा भी गई है।

दरअसल पिछले दिनों किसानों ने यह घोषणा की थी कि वे छह मार्च को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे, जबकि 10 मार्च को रेलवे ट्रैक को रोकेंगे और 14 मार्च को किसान महापंचायत आयोजित करेंगे। इसके मद्देनजर ही सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पहले जिन छोटी सड़कों से आवाजाही बिल्कुल आसान थी, अब वहां पर भी पिकेट लगाकर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। किसानों के कूच की संभावना के चलते लगाए गए बैरिकेड विभिन्न बॉर्डरों पर जाम की बड़ी वजह बन रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here