स्थानीय निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग स्टाफ का द्वितीय रेंडमाइजेश

0
6
Spread the love

करनाल, (विसु)। स्थानीय निकाय चुनावों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ करवाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग स्टॉफ की दूसरी रैंडमाइजेशन की गई। इस मौके पर नगर निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त किए गए सामान्य ऑब्जर्वर भी उपस्थित थे। इस मौके पर सभी एआरओ तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और उन्हें इसकी एक-एक फोटो कॉपी दी गई।
उन्होंने बताया कि नगर निगम करनाल में काउंटिंग के दौरान 30 टेबल लगाए जाएंगे। वहीं इंद्री नगर पालिका में 7 टेबल, नीलोखेड़ी नगर पालिका में चुनाव में 14 टेबल और असंध नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव में 11 टेबल व तरावड़ी नगर पालिका वार्ड नंबर 5 के उप चुनाव में एक टेबल लगाई जाएगी।
इस अवसर पर नगराधीश मोनिका, एएमसी धीरज कुमार, डीआईओ कमल त्यागी के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here