SEBI ने Subrata Roy के बैंक व डीमैट खाते कुर्क करने के दिए आदेश

SEBI ने Subrata Roy के बैंक व डीमैट खाते कुर्क करने के दिए आदेश | The News15 भुगतान को लेकर देशभर में सहारा निवेशकों का चल रहा आंदोलन धीरे धीरे असर दिखा रहा है। सहारा के मुखिया सुब्रत रॉय भले ही सेबी का हवाला देकर निवेशकों को बरगलाते रहे हों पर सेबी मामले को स्पष्ट कर दे रही है। अब मुंबई में शेयर बाजार की नियामक संस्था सेबी ने ओएफसीडी जारी करने में नियामकीय मानकों के उल्लंघन के मामले में सहारा समूह की एक कंपनी और उसके प्रमुख सुब्रत रॉय और अन्य अधिकारियों से 6.42 करोड़ रुपये की वसूली के लिए उनके बैंक व डीमैट खाते कुर्क करने का आदेश दिया जारी कर दिया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *