Site icon

शहीद उधम सिंह स्कूल में सांईस सेमिनार का हुआ आयोजन

इन्द्री (सुनील शर्मा)

शहीद उधम सिंह सीनियर सैकेण्डरी स्कूल इन्द्री में एक सांईस सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसीपल ज्योति खरबंदा ने बताया कि कैड (सोसाईटी फार क्रिएटिंग डिफ़्रैन्स)एनजीओं के सौंजन्य से इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि एनएचपीसी के इस सैमिनार में र्कोडिनेटर अभिषेक व पवन ने बच्चों को सांईस के माध्यम से समाज में कैसे बदलाव लाया जा सकता है, के बारे मेंं विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों को पढ़ाई को आसान बनाने के विभिन्न प्रकार के तरीके बताए गए। इस मौके पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कई बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सफल रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के रमेश कांबोज व कंवरलाल कांबोज ने बताया कि स्कूल में किताबी शिक्षा के साथ साथ सभी प्रकार की अन्य गतिविधियों को भी करवाया जाता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। स्कूल में खेलों की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि बच्चों को मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास भी हो सके।

Exit mobile version