मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी को लेकर स्कूलों की समयसीमा निर्धारित

0
1

 पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक

मुजफ्फरपुर। जिले में लगातार बढ़ते तापमान और दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला दंडाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी करते हुए 12 मई से 17 मई तक जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्री-स्कूलों में पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उद्देश्य बच्चों को लू और गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाना है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

इस आदेश की प्रति वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एवं आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भेजी गई है, ताकि आदेश का पालन सख्ती से सुनिश्चित किया जा सके।

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें और विद्यालय प्रबंधन के निर्देशों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here