मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
स्थानीय नेहरू स्टेडियम के ग्राउंड में आज स्व. संजय सिंह व शौकत अली स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट(सत्र-2025-26) का आगाज हो गया। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार व इसीडीसीए सचिव रवि राज ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उदघाटन किया।
टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष डॉ अमित,उपाध्यक्ष महफूज रहमान खान व सचिव मो.आलम ने संयुक प्रेस-कान्फ्रेंस द्वारा बताया कि टूर्नामेंट के मैच 1 मई से 11 मई के बीच खेले जायेंगे जिसमे पांच टीम-सेंट जर्ज हाई स्कूल, मदर्स वैली पब्लिक स्कूल, एकरा पब्लिक स्कूल,डीएवी पब्लिक स्कूल और साहू जैन हाई स्कूल की टीम भाग लेंगी।टूर्नामेंट कमिटी के अन्य पदधारको में केवीसी विजेता सुशील कुमार को टूर्नामेंट का मुख्य संरक्षक,अयाज अहमद को संयुक्त सचिव,प्रीतेश रंजन को मीडिया प्रभारी व अंकुर तथा सचिन को कन्वेनर नियुक्त किया गया है।
उदघाटन अवसर पर एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमे पू.च.के वेटरन्स (वेटरन्स एलेवन रेड व वेटरन्स एलेवन ग्रीन)के बीच मैच खेला गया।टॉस वेटरन्स एलेवन रेड के कप्तान सुधीर कुमार ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया।वेटरन्स एलेवन रेड ने बल्लेबाज तनवीर के 31 रन व प्रीतेश के 23 रन के बदौलत 85/4(10) रन का स्कोर खड़ा किया।वेटरन्स एलेवन ग्रीन के गेंदबाज कप्तान अयाज अहमद ने 1 विकेट व शहजादा ने 1 विकेट लिया।जवाब में वेटरन्स एलेवन ग्रीन ने बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच शहज़ादा के 42 रन, अयाज अहमद के 28 रन के बदौलत 86/1(9.1) का स्कोर बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया।
मौके पर वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज कनौजिया, राजेश कुमार, इब्राहीम लोधी, राजा खान,साजिद हुसैन, तनवीर, विकास वर्मा, शाहिद, शानू, साजिद, शम्भू प्रसाद, उत्तम चंद्र शर्मा सहित अन्य खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।