The News15

मनरेगा में घपले की अनदेखी: सूचना बोर्ड की जगह दीवारों पर अधूरी जानकारी

Spread the love

 समस्तीपुर/पूसा। यह तस्वीर समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के देवपार पंचायत की है, जो मनरेगा योजना की खामियों की पोल खोलती है। मनरेगा में सूचना बोर्ड लगाने के लिए अलग से बजट दिया जाता है, लेकिन अधिकांश पंचायतों में इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। देवपार पंचायत में कॉलेज की चहारदीवारी पर अधूरी जानकारी पेंट करा दी गई, जिसमें न कार्य प्रारंभ की तिथि है और न ही पूर्णता की।
इस प्रकार के कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां सूचना बोर्ड की जगह मंदिर की दीवार, पुलिया के नीचे या अन्य स्थानों पर अधूरी जानकारी छुपाकर लिखवा दी जाती है। यह प्रशासन की उदासीनता और मनरेगा योजना में हो रही अनियमितताओं की स्पष्ट तस्वीर पेश करती है।