The News15

ऐक्टिंग के पीछे यूं दीवाने थे Satish Kaushik

Spread the love

फिल्म इन्डस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। दरसअल सतीश कौशिक का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है…..बता दे सतीश कौशिक दिल्ली के गुड़गांव में अपने किसी परिजन से मिलने गए थे लौटते वक्त उन्हें गाड़ी में हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई। उनकी उम्र 66 साल की थी। सतीश एक जिंदा दिल अभिनेता तो थे ही साथ ही बेहतरीन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। The News15 आज आपको सतीश कौशिक की जिंदगी की कहानी बताएगा। हम जानेगें की कैसे हरियाणा के रहने वाले सतीश कौशिक मुंबई पहुंच कर फिल्म इ्डस्ट्री में इतने बड़े नाम बने। तो एंड तक विडियो में बने रहिएगा… और अगर आपने हमारे चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो तुरंत सब्सक्राइब कर ले…