The News15

जम्मू-कश्मीर की सरगम कौशल को 21 साल बाद मिला मिस वर्ल्ड का ताज, 63 देशों की महिलाओं ने लिया था हिस्सा

Spread the love

21 सालों के लंबे इंतजार के बाद जम्मू- कश्मीर की सरगम कौशल ने फाइनली मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर कर लिया है। बता दे कि इससे पहले ये ताज डॉ. अदिति गोवित्रीकर को मिला था। अदिति एक एक्ट्रेस भी हैं, उन्होंने भेजा फ्राई, दे दना दन, स्माइल प्लीज जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

इस मुकाबले में दुनियाभर के 63 देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें से सरगम कौशल ने सभी को टक्कर देकर जीत हासिल की है। 32 साल की सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं। वो पेशे से एक टीचर भी हैं। उन्होंने नेवी के एक ऑफिसर से 2018 में शादी की थी। बता दें कि मिस वर्ल्ड दुनिया का पहला ऐसा ब्यूटी पेजेंट है, जिसे शादीशुदा महिलाओं के लिए बनाया गया है। वहीँ 21 साल बाद मिस वर्ल्ड का ये ताज वापस आया है।