इन्द्री । इन्द्री के पब्लिक हैल्थ विभाग से नरेन्द्र सिंह आज लगभग चालीस साल का सेवाकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत हुए। इस मौके पर विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा उनके सम्मान में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया जिसमें काफी संख्या में कर्मचारी व नरेन्द्र सिंह के परिवारिक सदस्य मौजूद रहे। सरदार नरेन्द्र सिंह का विभाग के अधिकारियों द्वारा फूलमालाएं ड़ालकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विभाग के एस.डी.ओ. अर्पित धीमान व अन्य अधिकारियों ने कहा कि नरेन्द्र सिंह एक बेहद ईमानदार इंसान है जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरी निष्ठा से निभाया है। उन्होंने ज्यादातर बिल विभाग में काम किया है। हम सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। सेवानविृत नरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी कर्मचारी जनता के सेवक है और हमें अपने कार्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे अपने कार्यकाल में सभी अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिला है। इस मौके पर जेई मुकेश वर्मा, जेई रणबीर शर्मा, रंजना कलर्क, मलकीत सिंह, बाबा अंग्रेज सिंह व चरण सिंह सहित काफी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।
सरदार नरेन्द्र सिंह अपना कार्यकाल पूरा कर हुए सेवानिवृत, विदाई समारोह में उन्होंने सभी का आभार जताया
